वो गंगा का जल होगी|

चांदवोफूलवो, ताजमहल
या धरती चंचल होगी
इन चारों में कोई नहीं वो
गंगा का जल होगी

चांद ………….

चेहरा एक कमल लगता है
एक अनकही ग़ज़ल लगता है
काली केश घटाओं में
आवारा बादल लगता है
मस्त हवाओं में वोबहकी
हिरनी चंचल होगी
इन चारोंमें कोई नहींवो
गंगा का जल होगी

आंखों में सागर रहता है
बातों में झरना बहता है
सुर्ख लबो पर है अपनापन
ऐसा एक जोगी कहता है
आवारा बादल के संगमें
बदली पागल होगी
इन चारों में कोई नहीं वो
गंगा का जल होगी


                         By -R.S Goyal

Pages: 1 2

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started